जबसे प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी का ट्रेलर आया है फैन्स की उत्सुकता बढ़ गई है. सभी इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार हैं. फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बाहुबली के बाद ये प्रभास के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है. यहां तक कि लोगों का तो ये भी मानना है कि इस फिल्म से प्रभास बाहुबली और सलार जैसी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अब प्रभास संग बाहुबली जैसी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने भी कल्कि 2898 एडी के ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एस एस राजामौली ने क्या कहा?
कल्कि फिल्म पर सभी की निगाहें हैं. 600 करोड़ के बजट में बन रही ये फिल्म एस एस राजामौली की सबसे सक्सेसफुल फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लेकिन कॉम्पिटेटिव लेवल पर न सोचते हुए राजामौली इस फिल्म को देखने के लिअ उत्सुक नजर आ रहे हैं और अब तो उन्होंने फिल्म के ट्रेलर पर रिएक्ट भी कर दिया है. नाग अश्विन और प्रभास की फिल्म पर रिएक्ट करते हुए ऑस्कर विनिंग फिल्म के डायरेक्टर प्रभास ने कहा- ये तो पावर पैक्ड ट्रेलर है. ट्रेलर के सीन्स इस फिल्म को देखने का मूड बना रहे हैं. अमिताभ का, प्रभास का और दीपिका का कैरेक्टर काफी गहराई लिए हुए नजर आ रहा है. मैं तो कमल सर के लुक को देख कर हमेशा हैरान रह जाता हूं कि वे ऐसा कैसे कर ले जाते हैं. 27 जून 2024 को इस फिल्म की रिलीज हो रही है और मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता हूं.
नाग अश्विन का डायरेक्शन
फिल्म की बात करें तो इसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी, दुलकर सलमान, साश्वत चटर्जी और कृति सुरेश मेन रोल में हैं. फिल्म के दो ट्रेलर आ चुके हैं और दोनों को काफी पसंद किया जा रहा है. इस मूवी को नाग अश्विन ने बनाया है और एक नई जिम्मेदारी ली है. इस फिल्म को कई पार्ट्स में लाने की तैयारी है. अमेरिका में पहले ही इस फिल्म को देखने के लिए लोग एडवांस बुकिंग करा रहे हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.