पंजाब के कपूरथला जिले में एक खेल के दौरान भीषण हादसा हो गया. हादसे के वक्त एक शख्स की मौत हो गई जबकि कुछ लोगों के घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है. यहां पर कई लोग ट्रैक्टर्स की रेस देखने के शामिल हुए थे. हादसा का वीडियो भी लोगों के कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है. हादसे की जानकारी पुलिस को भी दी है.
जानकारी के मुताबिक जिले के फगवाड़ा में एक ट्रैक्ट्र रेस का आयोजन किया गया था. इस ट्रैक्टर रेस को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे हुए थे जो कि अगल-बगल में खड़े होकर यह देख रहे थे. लोगों के बीच में से ट्रैक्टर्स भी फर्राटे भर रहे थे. टॉप स्पीड में अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ने में लगे हुए थे. लोग िस टक्कर को देखकर काफी उत्साहित थे.
उसी वक्त एक ट्रैक्टर का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे बाजू में खड़ी भीड़ पर चढ़ गया. एक के एक कई लोगों के ट्रैक्टर ने रौंद दिया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जब कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को की गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने और उनके इलाज की व्यवस्था की है.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाजू में खड़ी भीड़ को रौंद यिहा .इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लग गए हैं. आखिरकार इतनी बड़ा घटना कैसे हो सकती है. प्रशासन के नाक के नीचे इस तरह के आयोजन आखिर कैसे हो रहे हैं. ट्रैक्टर से घायल रतन सिंह ने कहा है कि बताया है कि वह अपने दोस्त के साथ यह रेस देखने आया था. अचानक उन्हें एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.