Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
पुलिस एक्शन: कथित नशा तस्कर i20 कार व हेरोइन सहित गिरफ्तार, दो फरार शराब के शौकीनों को झटका देगी ये खबर! हुआ चौंकाने वाला खुलासा Jalandhar में सख्त Action, इस एरिया में चला पीला पंजा... भारी पुलिस फोर्स तैनात तेज तूफान ने परिवार पर ढाया कहर, हजारों मुर्गियों सहित बुजुर्ग की मौ'त पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार, झाड़ू-पोंछा करने वाली बेटी का गांव ने कराया विवाह MP के उफरी गांव में हर घर पहुंचा नल से जल, ग्रामीण बोले-यह किसी चमत्कार से कम नहीं ‘अरबाज भाई हमारे बाप हैं’… भोपाल में बदमाशों ने नाबालिग को निर्वस्त्र कर पीटा, बार-बार यही बुलवाया MP में चीतों को मिला नया घर, अब इस इलाके में शिफ्ट किए जाएंगे चीते बदमाशों ने जेसीबी से ढहा दिया पब्लिक टॉयलेट, उखाड़ ले गए गेट, कार्रवाई न होने पर CMO के पैरों में गिर... पहले इश्क, फिर निकाह और अब कत्ल, इस हालत में मिला पत्नी का शव; क्यों हैवान बना पति?

Bigg Boss OTT 3 : जावेद जाफरी, अमीषा पटेल और मीका सिंह हो सकते हैं अनिल कपूर के शो का हिस्सा!

13

अनिल कपूर के ‘बिग बॉस ओटीटी’ की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं. इस साल मेकर्स, बॉलीवुड के कुछ सेलिब्रिटीज को भी जियो सिनेमा पर शुरू होने जा रहे, इस शो में शामिल करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मीका सिंह, जावेद जाफरी और अमीषा पटेल जैसे बड़े चेहरों को भी इस शो के साथ जुड़ने के लिए बिग बॉस की टीम की तरफ से संपर्क किया गया है. तो आइये जान लेते हैं कि क्या ये तीनों सच में बिग बॉस में एंट्री करने जा रहे हैं, या फिर इनका अनिल कपूर के शो में शामिल होना महज एक अफवाह है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक महीने पहले ही अमीषा पटेल को मेकर्स की तरफ से बिग बॉस में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. लेकिन फिलहाल अमीषा की शर्तें और उनकी फीस को लेकर टीम उनसे बातचीत कर रही है. बिग बॉस ओटीटी या फिर सलमान खान का बिग बॉस इसे लेकर एक्ट्रेस थोड़ी कन्फ्यूज हैं. हालांकि बिग बॉस में शामिल होने की बात को लेकर अब तक अमीषा पटेल या जियो सिनेमा की तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं की गई है.

जावेद जाफरी होंगे बिग बॉस का हिस्सा?

जहां तक जावेद जाफरी और मीका सिंह की बात है, वे दोनों अनिल कपूर के शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. जावेद जाफरी फिलहाल इस शो में शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं हैं. तो मीका सिंह की बात करें तो, उनके ‘बिग बॉस ओटीटी 3‘ में शामिल होने की खबर सिर्फ इस शो की टीम की तरफ से किया गया पब्लिसिटी स्टंट है. मीका ‘बिग बॉस ओटीटी’ में बतौर मेहमान जरूर शामिल हो सकते हैं. लेकिन किसी भी रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने में उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं है. पिछले साल मीका सिंह का खुद का शो ‘स्वयंवर: मीका दी वोटी’ स्टार भारत पर ऑन एयर हुआ था. बिग बॉस ओटीटी फेम आकांक्षा पुरी को मीका ने अपनी ‘वोटी’ घोषित किया था. हालांकि शो के खत्म होने के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.