छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले नारायणपुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। घटना का लाइव वीडियो सामने आया है। हमले के बाद कैंप में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। वीडियो में जवान मोर्चा संभालते हुए और खुद को सुरक्षित करते आए नजर आ रहे हैं। नक्सलियों द्वारा दागे UBGL फटने का वीडियो भी दिखाई दे रहा है। घटना इराकभट्टी पुलिस कैंप का है जहां नक्सलियों ने हमला किया था।
घटना में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद माओवादी उल्टे पैर भागे थे। बताया जा रहा है कि कैंप के दूसरी तरफ मौजूद काम कर रहे थे जहां उन्होंने नक्सली हमले का लाइव वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.