एक रेस्टोरेंट में उस समय हाहाकार मच गया जब रेस्टोरेंट में पीसीएस अफसर को परोसी गई कड़ाही पनीर में हड्डी निकली। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे एक हवेली रेस्टोरेंट का यह मामला है। मतगणना ड्यूटी पर उड़ीसा जाने के लिए निकले उत्तराखंड में तैनात पीसीएस अफसर ने जब रेस्टोरेंट में खाने के लिए कढ़ाई पनीर का आर्डर किया तो उसमें हड्डी निकली जिसके बाद सीनियर पीसीएस अधिकारी ने तुरंत इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की और मंडी धनौरा के एसडीएम व खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खाने का सैंपल लेकर रेस्टोरेंट सील कर दिया गया। बता दें कि रेस्टोरेंट पूर्व सांसद हरीश नागपाल का है और इसका संचालन लीज पर हसनपुर निवासी पंकज भारद्वाज व तीन अन्य पार्टनर कर रहे हैं।
पीसीएस अफसर श्रीश कुमार ने कहा कि मैं उत्तराखंड में सीनियर पीसीएस अफसर हूं। उड़ीसा में काउंटिंग में ऑब्जर्वर बनाया गया हूं। मुझे 2 तारीख को रिपोर्ट करना है। हम लोग यहां से पास ऑन हो रहे थे तो मेरे बेटे ने खाने के लिए कहा तो हम लोग यहां खाना खाने बैठ गए। वेजीटेरियन रेस्टोरेंट है। खाना वेज ही मंगाया, पनीर की सब्जी मंगाई थी तो उसमें हड्डी निकली। पूछने पर होटल के लोगों ने बताया कि रात में स्टाफ के लिए बना था और गलती से शायद वह इसमें आ गई। तब सवाल किया क रात को कोई खा कर जूठा कढ़ाई पनीर में डालता है क्या? हमने इनसे पूछा तो सॉरी सॉरी बोलने लगे। असिस्टेंट कमिश्नर फूड से भी बात की तो उन्होंने कहा कि हम टीम को भेजते हैं. वो लोग आए हैं। कार्रवाई कर रहे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.