इंदौर में रिश्वत लेते हुए सरपंच पति को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा ,इस काम के बदले मांग रहा था घूस…
मध्य प्रदेश की इंदौर लोकायुक्त ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 95 हजार रुपए की रिश्वत लेते सरपंच पति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल इंदौर के विजय नगर में रहने वाले फरियादी संजय तिवारी ने इंदौर लोकायुक्त को शिकायत की थी की उनकी जमीन को समतल करने के लिए तालाब की मिटटी चाहिए थी। जिस पर ग्राम व्यास खेड़ी के सरपंच पति राहुल रावत ने उनसे व्यास खेड़ी के तालाब के गहरीकरण की मिट्टी खेत में ले जाने के एवज में एक लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी।
फरियादी संजय रिश्वत नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने लोकायुक्त को शिकायत की थी। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने मामले की जांच की और फरियादी द्वारा बताए गए स्थान सेवकुंज हॉस्पिटल कनाड़िया रोड़ के बहार से आरोपी को 95 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में आरोपी राहुल रावत पर मामला दर्ज किया है। वहीं टीम अब ये भी पता लगाने में लगी है इस पूरे मामले में आरोपी की पत्नी जो की सरपंच हैं उनकी क्या भूमिका है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.