जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने घर के सामने खड़ी कार के तलवार से तोडफोड़ कर दी। इस दौरान महिला को धमकाया भी। आरोपित के माता पिता के साथ कार मालिक ने कुछ दिन पहले ही मारपीट की थी। जिसका बदला लेने के लिए उसने कार में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
रेखा लाठी लेकर घर से बाहर निकलीं
तिलवारा थाना इलाके में रहने वाली रेखा सोंधीया के घर पर गाली-गलौज करते हुए रचित सोनी पहुंचा। वे जब गेट से बाहर नहीं निकलीं तो बदमाश ने तलवार से उनकी कार में वार किए। बदमाश का सामना करने के लिए रेखा लाठी लेकर घर से बाहर निकलीं। आधे घंटे तक हंगामा करने के बाद धमकी देते हुए रचित वहां से फरार हो गया।
महिला के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं
रेखा की शिकायत को लेकर तिलवारा पुलिस का कहना है कि महिला के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जिस रचित पर यह आरोप लगा रही हैं, वह उसके घर में चार दिन से रुका था। कुछ दिन पहले रेखा के पति सचिन ने रचित की मां सुनीता और पिता मुन्ना के साथ मारपीट की थी, उसी का बदला लेने के लिए तलवार लेकर पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक रचित इलाके का निगरानीशुदा बदमाश हैं। सचिन और रेखा के खिलाफ तिलवारा थाना में अपराध दर्ज हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.