किर्गिस्तान के एशियन मेडिकल इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहे रवि सराठे सकुशल उज्जैन पहुंच गए हैं। रवि सराठे ने वीडियो जारी कर बताया कि किर्गिस्तान में रहकर वह अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे थे, लेकिन वहां के लोकल लोग और छात्रों के बीच हो रही हिंसक घटनाओं से वह चिंतित हो गए थे। आलम यह था कि 7 मई के बाद हर दिन दहशत में बीता। स्थानीय लोगों ने चैन से जीने भी नहीं दिया। दो देशों में घूमकर अपने देश तक पहुंचा हूं।
इसके बाद जब मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की और उनका हौसला बढ़ाया तो उन्हें एक उम्मीद की किरण जागी। सरकार के प्रयासों के बाद आज रवि सराठे अपने दो अन्य साथियों के साथ सकुशल उज्जैन पहुंच गए हैं और उन्होंने सरकार का आभार माना है कि संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री ने चिंता जताते हुए उन्हें भारत वापस लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.