बिहार के मोतिहारी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां शराब पीने का विरोध करने पर कलयुगी पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी. उसने बेटी के शव को अपने ही कमरे में नमक डालकर दफना दिया. रात भर आरोपी पिता बेटी की कब्र के ऊपर सोता रहा. सुबह होने पर वह घर से फरार हो गया.
घटना की जानकारी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में लड़की के शव को गड्ढे से मिट्टी हटाकर बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है.
शाम को शराब पीकर घर आया था पिता
हैरान करने वाली यह वारदात पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव की है. जहां गांव के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला भगवान दास शराब पीने का आदी है. रविवार की शाम वह शराब पीकर घर आया था. नशे में उसने अपनी पत्नी के साथ अचानक मारपीट कर दी. परेशान होकर पत्नी करीब में पड़ोसी के घर चली गई. इस बीच उसकी बेटी सोनी कुमारी ने उससे शराब पीने का विरोध किया.
कमरे में दफनाया शव
बेटी की यह बात आरोपी पिता को बुरी लगी. उसने गुस्से में बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी ने अपने कमरे में गड्ढा खोदा. वहीं, शव को गलाने के लिए उसने अपने बेटे को पैसे देकर नमक मंगाया. उसने बेटी के गड्ढे में नमक डालकर बेटी के शव को दफना दिया. रात भर वह अपनी बेटी की कब्र के ऊपर खाट बिछाकर सोता रहा. सुबह होते ही वह घर से फरार हो गया.
पुलिस ने बरामद की लाश
बाप की इस करतूत को उसके 2 बेटों ने देख लिया था. सुबह होते ही बच्चों ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. वारदात की बात सुनते ही मृतका की मां बदहवाश हो गई. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी पिता के कमरे से लड़की के शव को मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में गड्ढे को खोदकर बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस ने आरोपी भगवान दास पर मामला दर्ज कर लिया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मृतका के दादा को हिरासत में लिया है. उसने पूछताछ की जा रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.