लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन राज्यों में शामिल हैं – बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के साथ-साथ दो केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं।
इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें गांधी परिवार के दबदबे वाली अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट भी शामिल है। अमेठी में स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस परिवार के वफादार केएल शर्मा (किशोरी लाल शर्मा) से है। वहीं रायबरेली में राहुल गांधी के सामने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह है। राजनाथ सिंह की उम्मीदवारी वाली लखनऊ सीट पर मतदान हो रहा है।
Related Posts
करण भूषण सिंह, चिराग पासवान, राजीव प्रताप रूडी, पीयूष गोयल, उज्जवल निकम, उमर अब्दुल्ला और रोहिणी आचार्य उन दिग्गजों में शामिल हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.