राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना पुलिस ने चोरी और लूट के मामले में एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करने की हैरान कर देने वाली वजह बताई है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड का खर्चा निकालने के लिए चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
पुलिस ने चोरी के आरोप में बांसवाड़ा के टाटियापड़ा के रहने वाले अरविंद, आशीष, देवीलाल, विकास और आशीष को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई वारदातों का खुलासा किया है. खास बात ये है कि आरोपियों ने मौज और और अपनी शौक को पूरा करने के लिए एक बाइक चुराई थी. इसी बाइक से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे.
सूनसान जगह पर करते थे लूटपाट
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि आरोपी राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे. आरोपी चौराहे पर आने जाने वाले लोगों पर निगरानी रखते और जिनके पास ज्वैलरी दिख जाती उन राहगीरों का पीछा करते थे. उन्हें जब सुनसान जगह मिल जाती तो बाइक पर लात मारकर गिरा देते और तलवार से डरा कर मारपीट कर ज्वैलरी और नकदी लूटकर फरार हो जाते थे.
चोरी के पैसों से खरीदी बाइक
आरोपी लूटे हुए माल को बेचकर महंगे मोबाइल खरीदते थे. साथ ही पावर ब्रेक जैसी बाइक भी खरीदी हुई थी. इस बाइक पर गर्लफ्रेंड को बैठाकर उन पर पैसे खर्च करते थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करने का मुख्य उद्देश्य गर्लफ्रेंड के साथ ऐशो आराम करना और उन पर खर्च करना बताया है. पुलिस गिरप्तार कर उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.