इंदौर। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी की काउंसलिंग को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सोमवार से पंजीयन शुरू कर दिए हैं। एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थी अपने पसंदीदा पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के पास स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश के लिए 31 मई तक समय है।
31 मई तक खुली रहेगी रजिस्ट्रेशन लिंक
सीयूईटी पीजी देने वाले 40 हजार विद्यार्थियों के डाटा के आधार पर मेरिट और रैंक बनाई है, उसके आधार पर विद्यार्थी पंजीयन कर सकेंगे। 13 से 31 मई के बीच रजिस्ट्रेशन लिंक खुली रहेगी। 1500 रुपये पंजीयन शुल्क के अलावा विद्यार्थियों को 100 रुपये पोर्टल चार्ज भी देना होगा।
मीडिया प्रभारी डा. चंदन गुप्ता ने कहा कि सोमवार से सीयूईटी पीजी की काउंसिलिंग को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है। पहले चरण की काउंसिलिंग 10 से 15 जून के बीच चलेगी। शेड्यूल रैंक के आधार पर बनाया जाएगा, जो 20 जून तक पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
सीट आवंटन के साथ ही होस्टल भी
काउंसलिंग में आने वाले विद्यार्थी सीट आवंटित होते ही हास्टल के लिए आवेदन कर सकेंगे। काउंसिलिंग में ही छात्रावास मिलेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.