नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार की देर रात की है, जहां बखरूपारा में कांग्रेस नेता विक्रम बैस को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर के बखरुपारा गांव में अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने कांग्रेस नेता विक्रम बैस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में विक्रम बैस की मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में उन्हें लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि विक्रम बैस ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष के पद पर थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.