उज्जैन। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार सोमवार सुबह 8:30 बजे उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 37 पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने इस केंद्र पर नियुक्त आरती नामक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में वोट की अपील करने का आरोप लगाया। इस घटना को लेकर कुछ देर तक विवाद की स्थिति बन गई।
अपनी गलती के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा माफी मांगे जाने का वीडियो दिखाते हुए कांग्रेस ने उज्जैन कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की।
कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी को बदल दिया
इसके बाद कार्रवाई के रूप में उज्जैन कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी को बदल दिया। इसके बाद महेश परमार ने धरना समाप्त कर दिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि ये वीडियो प्रमाण है कि इस चुनाव में कैसे अधिकारी – कर्मचारी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.