घाटोल थाना पुलिस ने एक युवक से शादी करके धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी दुल्हन सहित तीन आरोपियों को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार कर लिया है। उनका एक साथी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार 13 मार्च 2024 को 48 वर्षीय मुकेश कुमार सेठिया पुत्र अशोक कुमार सेठिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी पत्नी से तलाक होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी करने के लिए आरोपी भंवर सिंह निवासी बांसवाड़ा से संपर्क किया था। उसने शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपये लेकर एक अन्य दलाल सोनू उर्फ सुशील कुमार से मिलवाया था। इसके बाद दोनों ने मिलकर 28 वर्षीय इंदु सोलंकी पुत्री मजनसिंह सोलंकी से शादी कराई थी।
सात दिन बाद फरार हुई दुल्हन
बताया गया कि इंदु सोलंकी उनके घर सात दिन रही और 26 मार्च को सुबह इंदु उनके घर से सोने की चेन व चांदी के पायजेब लेकर भाग गई। घाटोल के वृत्ताधिकारी महेंद्रकुमार मेघवंशी के मार्गदर्शन व एसएचओ प्रवीणसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में टीम ने आरोपितों की तलाश की तो पता चला कि वे इंदौर में है। टीम इंदौर पहुंची और घेराबंदी कर वहां से आरोपी सोनू उर्फ सुशील कुमार विश्वकर्मा, कथित दुल्हन इंदु सोलंकी व उनकी साथी सोनी ओसले पत्नी कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भंवरसिंह नहीं मिला। उसकी तलाश की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.