‘मुस्लिमों को आरक्षण’ की वकालत करने वाले आरजेडी मुखिया लालू यादव के सुर कुछ ही देर में बदल गए हैं. बीजेपी के हमलों के बीच अब उन्होंने कहा है कि आरक्षण सामाजिक आधार पर होता है, धर्म के आधार पर नहीं. मंडल कमीशन मैंने लागू किया था. अटल बिहारी वाजपेयी ने संविधान समीक्षा आयोग बनाया था. बीजेपी दलित-पिछड़ा विरोधी है.
दरअसल, लालू यादव ने मंगलवार सुबह पटना में मुस्लिमों के लिए आरक्षण की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए. इस बयान के कुछ देर बाद अब लालू का कहना है कि आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं होता है. तीसरे चरण का रुख हमारे पक्ष में है. बीजेपी 400 पार की बात केवल मनोवैज्ञानिक दबाव के लिए बोल रही है. ये लोग 200 भी नहीं पार कर रहे हैं.
‘कांग्रेस ने मुंह पर ताला लगा लिया, ये चुप्पी खतरे वाली’
लालू यादव के ये बदले सुर उस वक्त सामने आए हैं, जब पीएम मोदी ने एक चुनावी सभा में उन पर हमला बोला. एमपी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, दो सप्ताह पहले मैंने कांग्रेस को तीन बातें लिखकर देने की चुनौती दी थी. मैंने कहा था कि देश की जनता को लिखकर दो कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दोगे. एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कभी नहीं छीनोगे. कांग्रेस की राज्य सरकारें ओबीसी के कोटे से डाका डालकर आरक्षण नहीं देंगी.
मैंने उनके दिमाग का एक्सरे निकाला, इसमें वोट बैंक है’
पीएम ने आगे कहा, ये तीनों सवाल बहुत साधारण हैं. मगर, कांग्रेस ने मुंह पर ताला लगा लिया है. ये चुप्पी खतरे वाली है. मैंने उनके दिमाग का एक्सरे निकाला है. इसमें वोट बैंक दिख रहा है. कांग्रेस तो चुप है, मगर आज इनके बड़े साथी ने गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी है. पशुओं का चारा खाने के कारण जेल जाने वाले नेता ने कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए.
‘इसी वोट बैंक के सहारे ये सांसें गिन रहे हैं’
उन्होंने कहा कि इसका मतलब हुआ कि ये एससी, एसटी और ओबीसी समाज के आरक्षण को छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. अब इनके पास और कुछ बचा भी नहीं है, इसी वोट बैंक के सहारे ये सांसें गिन रहे हैं. इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम ने भी लालू पर हमला बोला. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, लालू यादव कितनी भी कोशिश कर लें, अलग से मुसलमानों को रिजर्वेशन नहीं मिलेगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.