खरगोन। जिला मुख्यालय से दस किमी दूर खंडवा बड़ोदरा हाइवे स्थित बरूड़ फाटे पर शनिवार को टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराई। विद्युत पोल से टकराने के बाद कार में आग लग गई। इसमें चालक जलकर मर गया। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह पांच बजे जिले के गोगांवा थाने के मछलगांव निवासी 24 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र दशरथ वर्मा सेंधवा से सवारी छोड़कर घर लौट रहा था। बरूड़ फाटे के पास कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गई।इसके बाद कार में आग लग गई। इससे वीरेंद्र जल गया।
पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.