Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

बुरहानपुर में उल्टी-दस्त से पीड़ित 12 नए मरीज अस्पताल में हुए भर्ती, 22 को मिली छुट्टी

7

 बुरहानपुर। शहर के पांच वार्डों में फैली उल्टी दस्त की बीमारी पर शनिवार को तीसरे दिन कमी देखी गई है। शनिवार दोपहर तक बारह नए मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था, जबकि इलाजरत 22 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे दिन भी सर्वे दलों को वार्डों की निगरानी में लगाया गया है।

बुरहानपुर नगर निगम ने भी अपने स्तर पर दल गठित कर ड्यूटी लगाई है। निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में पानी की जांच भी की गई है, लेकिन इसके परिणाम देर शाम तक सामने नहीं आ पाए थे। स्वास्थ्य विभाग ने भी पानी के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट सोमवार को मिलने की बात कही गई है।

बीते तीन दिन में उल्टी दस्त से पीड़ित लोगों की संख्या 200 के आसपास पहुंच चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या छोटे बच्चों की है। ज्ञात हो कि गुरुवार शाम से उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई थी और लोग जिला अस्पताल में पहुंचने शुरू हो गए थे।

पहले दिन ही चालीस से ज्यादा बच्चे भर्ती हुए थे। नागझिरी, बुधवारा, बैरी मैदान आदि क्षेत्रों में खराब पानी पीने से डायरिया फैलने की बात सामने आई थी। निगम प्रशासन ने कुछ जगह पेयजल वितरण व्यवस्था में भी बदलाव किया है। साथ ही लोगों को पानी उबाल कर पीने की सलाह दी जा रही है।

उल्टी दस्त के मरीजों में आज कमी आई है। बारह नए लोग भर्ती हुए हैं, जबकि 22 को डिस्चार्ज किया गया है। सर्वे दलों के साथ ही नगर निगम की टीमें भी क्षेत्र में नजर रखे हुए हैं। – रवींद्र राजपूत, जिला महामारी नियंत्रक।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.