भगवान हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आज देश- प्रदेश के मंदिरों में हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। देवास के श्री खेड़ापति मारुति मंदिर में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। जहां महाआरती के साथ आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम का समापन हुआ।
मंदिर के पुजारी अर्पण उपाध्याय के अनुसार दिनभर खेड़ापति सरकार हनुमान जी के दरबार में भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं विशेष पूजन अनुष्ठान महा आरती भी संपन्न की जाएगी। इसी के साथ शहर के कई अन्य प्राचीन हनुमान मंदिरों में भी भगवान हनुमान जी की महा आरती संपन्न हुई और भगवम हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान हनुमान को चोला भी चढ़ाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.