पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, केमिकल मिक्सिंग के समय हुआ था ब्लास्ट..
मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को आंबा चंदन में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था। जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के महू थाना क्षेत्र के आंबा चंदन का है।
जहां पर पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई और आग के बाद एक विस्फोट हुआ था। जिस में 3 मज़दूर झुलस गए थे जिनको इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया था। जहां कलेक्टर आशीष सिंह मजदूरों का हालचाल जानने पहुंचे थे।
वहीं आज एक मजदूर रोहित निवासी दतोदा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि केमिकल रखे रूम में मिक्सिंग के दौरान आग लगी थी। आग की चपेट में आने से वहां काम कर रहे तीन कर्मचारी झुलस गए थे। हादसा मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे हुआ सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.