भोपाल।: अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा की दुर्भाग्य से बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस ने साजिश की। उन्हें चुनाव हराने का प्रयास तत्कालीन प्रधानमंत्री ने किया। जीते जी और उनके बाद भी कांग्रेस ने उनका अपमान किया।
इंदिरा जी ने कदम कदम पर संविधान में संशोधन कर अपमान किया। डॉ मोहन यादव ने कहा कि संविधान के मूल भाव को बदलने का काम कांग्रेस ने किया। बीजेपी मूल भाव को समझती है। अंबेडकर जी की भावनाओं को समझती है। जो 60 साल में नहीं हो सका वह मोदी जी ने 10 साल में करके दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार अपने काम कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.