सीहोर: सीहोर के भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर यह कार्रवाई कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा की शिकायत पर की। आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता के दौरान एक वेयरहाउस पर उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया था।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने वेयरहाउस पर उपार्जन केंद्र का शुभारंभ का फोटो सोशल मीडिया पोस्ट किया था। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज शर्मा की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी सुधीर शर्मा ने थाना दोराहा में धारा 188 के तहत मामला दर्ज कराया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.