नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र के सागर-सिलवानी मार्ग पर आज ट्रक और मोटर साइकिल की आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जैसीनगर से मोटर साइकिल आ रहे वीरेन्द्र (35) और संजू अहिरवार (27) की हिन्नखेडा पहाडी के पास सिलवानी की ओर से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया। तरबूज से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सडक किनारे पलट गया। चालक फरार हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.