मंडला(अरविंद सोनी): सुप्रसिद्ध नेशनल पार्क कान्हा में पर्यटकों का आना लगातार जारी है। वहीं पर्यटकों को पार्क में लगातार बाघों के दीदार हो रहे हैं। कभी बच्चों के साथ हठखेलियां करती बाघिन तो कभी आपस में दाव पेंच करते बाघ। ऐसे बहुत से वीडियो पर्यटक अपने कैमरों मे कैद कर लेते हैं। इसी बीच कान्हा नेशनल पार्क से एक और रोमांच से भर देने वाला वीडियो पर्यटकों द्वारा कैप्चर किया गया है जिसमें प्रसिद्ध बाघिन नीलम और उसके दो शावक दिखाई दे रहे हैं जिसमें नीलम ने एक चीतल का शिकार किया और साथ उसके दो बच्चे दिखाई दे रहे हैं।
बाघिन नीलम शिकार को खा रही और उसे माकूल स्थान झाड़ियों मे लें जाते दिखाई दे रही है। अकसर ऐसे वीडियो पार्क में बहुत ही कम दिखाई देते हैं। इस खास नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.