बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. जिले के मुरौल प्रखंड के गोपालपुर सहनी टोला में में देर रात भीषण आग लग गई. मुहल्ले के 50 घर जखकर जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी लगने से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसके बाद पूरा गांव के घर धूं-धुं कर जलने लगे.
आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस भीषण अग्निकांड के चपेट में 50 घर आ गए. आग लगने के बाद घरों में रखे 20 से अधिक गैस सिलेंडर फटने लगे. सिलेंडर फटने की आवाज से गांव के लोग सहम गए. गांव चीख-पुकार के साथ भगदड़ मच गई. हर कोई अपने परिजनों की जान बचाने में लगा रहा.
आधा दर्जन से अधिक पहुंची दमकल की गाड़ियां
गांव में हुए इस भीषण अग्निकांड की सूचना पुलिस और अग्निसमन विभाग को दी गई. सकरा और मुशहरी थाना से पहले मिनी दमकल की गाड़ी पहुंची. बड़ी गाड़ी आने में देरी हो गई. इस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. छोटी-बड़ी आधे दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.