उत्तर प्रदेश के आगरा में कुत्ते काटने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान जैकी बघेल के तौर पर की गई है और हमलावरों ने युवक के सिर पर सरियों से वार कर दिए। उन्होंने बताया कि हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में आगरा की विजय नगर कॉलोनी में केमिकल कारोबारी दिलीप गुप्ता के घर में बदमाशों ने घुस कर उन पर हमला कर दिया जिससे इसमें उनकी मौत हो गयी । उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.