Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
लातों के भूत बातों से नहीं, डंडे से ही मानेंगे…बंगाल हिंसा पर CM योगी का बयान कांग्रेस की महिला विधायक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़ीं; BJP नेता का कॉलर पकड़कर पीटा गुजरात के व्यापारी को बिहार बुलाया, नालंदा में 2 दिन कैद रखा; फिर हत्या कर हाईवे के किनारे फेंका SIT बने और ममता सरकार से जवाब मांगा जाए… बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट में या... नोटिस से पटी दीवारें, कोर्ट के समन और बिखरे पड़े बिल… कुछ ऐसी है मेहुल चोकसी के फ्लैट की हालत अंबेडकर जयंती पर कन्या भोज! बुजुर्ग ब्राह्मण ने 101 दलित कन्याओं के धोए पैर, कराया भोजन बिहार: 3831 करोड़ रुपए का पुल, 3 दिन पहले CM ने किया उद्घाटन; अब आ गई दरार… मंत्री को देनी पड़ी सफाई दिल्ली में 55 लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन रद्द… जानिए सरकार ने क्यों लिया ये फैसला गजब! जेब में टिकट के पैसे नहीं, बन गया फर्जी लोको पायटल; RPF ने जब पकड़ा तो… गोल्डन ट्रायंगल से ऑपरेट हो रहा था हाई-टेक साइबर फ्रॉड, ED की चार्जशीट में बड़ा खुलासा

मोबाइल फोन में ब्लास्ट, घर में आग लगने से चार बच्चे जिंदा जले

14

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मोबाइल फोन में धमाके के बाद घर में आग लगने से चार मासूम बच्चों की मौत की खबर सामने आई है. हादसे के वक्त बच्चों को बचाने की कोशिश में उनके माता-पिता भी झुलस गए. बच्चों को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चारों बच्चों ने दम तोड़ दिया. इस हादसे में झुलसे माता-पिता का फिलहाल हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी का है. शनिवार देर रात घर में पूरा परिवार मौजदू था. उसी वक्त किसी ने मोबाइल चार्ज पर लगा दिया. इसके बाद मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट हो गया. कुछ ही सेकंड्स में पूरे घर में आग की लपटें फैल गई. घर के अंदर किसी को कुछ सोचने का समय नहीं मिला और सभी झुलस गए. बताया जा रहा है कि मोबाइल के चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ था. इसी के बाद ब्लास्ट हुआ और पूरे घर में आग लग गई.

देखते ही देखते आग घर में लगे पर्दों और बेडशीट तक फैल गई. जब तक माता-पिता और बच्चों को कुछ समझ आता, तब तक देर हो चुकी थी. जैसे तैसे बच्चों और माता-पिता को आग की लपटों से निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां पर इलाज के दौरान एक-एक करके चारों बच्चों की मौत हो गई. मृतक बच्चों में 12 साल की सारिका, 8 साल की निहारिका, 6 साल का गोलू और 5 साल का कल्लू शामिल है.

चार्जिंग पर लगा था मोबाइल

जानकारी के मुताबिक पूरे परिवार को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान एक-एक करके चारों बच्चों की मौत हो गई. वहीं पिता जॉनी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है लेतिन माता बबीता की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इसलिए उसे दिल्ली एम्स में रेफर किया गया है. पिता जॉनी ने बताया है कि मोबाइल चार्ज पर लगा हुआ था और उसी वक्त निहारिका, गोलू और कालू मोबाइल में गेम खेल रहे थे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.