Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

वर्तमान दरों पर प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराने छह दिन शेष, सर्वर नहीं दे रहा साथ

10

भोपाल। नए वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराना लोगों के लिए महंगा हो जाएगा। दरअसल एक अप्रैल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो जाएगी, जिससे जिले के 1443 स्थानों पर पांच से 95 प्रतिशत प्रापर्टी की दरें बढ़ जाएंगी। इसी वजह से लोग एक दिन पहले ही देर रात से स्लाट बुक करवा रहे हैं और बड़ी उम्मीद से पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे हैं। इतनी मेहनत के बाद भी उनकी प्रापर्टी की रजिस्ट्री समय पर नहीं हो पा रही है। दरअसल अब वर्तमान दरों पर रजिस्ट्री कराने के लिए सिर्फ छह दिन शेष रह गए हैं। वहीं प्रदेशभर में दस्तावेज रजिस्ट्रर्ड किए जा रहे हैं, इसी के चलते सर्वर ठप हो रहा है। इस वजह से लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए एक से दो घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। इसके बाद भी पंजीयन विभाग द्वारा स्थिति सुधारने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पंजीयन विभाग ने शनिवार और रविवार अवकाश के दिन भी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। लिहाजा शनिवार को शहर के आइएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया में रजिस्ट्री का काम सुबह 10 बजे से शुरू हो गया था। 12 बजे तक तो सर्वर सही चला, लेकिन जैसे ही अधिक दस्तावेज का दबाव बना तो सर्वर ठप हो गया। शनिवार को रजिस्ट्री सहित अन्य दस्तावेज रजिस्टर्ड कराने के लिए लगभग 250 से अधिक लोगों ने स्लाट बुक कराए थे, लेकिन इनमें से करीब 110 लोगों का ही काम हो सका। बाकी अन्य को रविवार का समय दिया गया है। अब उनकी प्रापर्टी की रजिस्ट्री एवं दस्तावेज रविवार को रजिस्टर्ड किए जाएंगे।

हर वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में होता है ऐसा

आइएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालय पहुंचे अधिवक्ता संजय कुमार सेन ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं हैं। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में सर्वर ठप होने की समस्या हमेशा बनती है, लेकिन इस पर विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता। अब सिर्फ सात दिन का समय बचा हुआ है, लोग अधिक से अधिक संख्या में वर्तमान दरों पर रजिस्ट्री कराने कार्यालय आ रहे हैं। सर्वर में सुधार नहीं होने से उनको परेशान होना पड़ रहा है।

इन दिनों में करवा सकते हैं रजिस्ट्रियां

दिन – तारीख

मंगलवार – 26 मार्च
बुधवार – 27 मार्च
गुरुवार – 28 मार्च
शुक्रवार – 29 मार्च
शनिवार – 30 मार्च
रविवार – 31 मार्च

31 मार्च से पहले रजिस्टर्ड करवाएं दस्तावेज

वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रापर्टी के दस्तावेज रजिस्टर्ड कराने के लिए 30-31 मार्च का इंतजार न करें। जिन दिनों में कार्यालय खुल रहे हैं, उनमें रजिस्ट्री करवा कर भीड़ भाड़ और इंतजार से बचा जा सकता है। अभी सर्वर कुछ समय के लिए धीमा होता है, लेकिन बाद में निरंतर काम जारी रहता है।
– स्वप्नेश शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयक

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.