टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक किसान ने अचानक कलेक्टर कार्यालय में जहर खा लिया। इसके बाद किसान सचेंद्र कुशवाहा कलेक्टर अवधेश शर्मा के चेंबर से कुछ दूरी पर उल्टियां करता रहा और उसकी पत्नी रो-रो कर मदद मांगती रही। किसान की पत्नी का कहना था कि कई सालों से जमीन का नामांतरण नहीं हो पा रहा है।
किसान नामांतरण नहीं होने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था। इसके बाद कलेक्टर अवधेश शर्मा ने किसान को तहसीलदार गोविंद सिंह ठाकुर से मिलने के लिए कहा था। जब किसान तहसीलदार से मिलने पहुंचा तो तहसीलदार ने नामांतरण निरस्त होने का कागज दे दिया, जिसके बाद किसान दोबारा कलेक्टर के पास पहुंचा था।
सचेंद्र जब कलेक्टर के पास दोबारा पहुंचा तो कलेक्टर ने उसे डांट दिया इसके बाद किसान ने चूहामार दवा खाली और उसकी तबीयत बिगड़ गई, तबीयत बिगड़ने के बाद किसान लगातार उल्टियां कर रहा था। किसान की पत्नी लोगों से मदद मांग रही थी। सूचना पर देहात थाना पुलिस पहुंची और किसान को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.