Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

टीकमगढ़ को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, लोगों में ख़ुशी का माहौल

7

टीकमगढ़ :  मध्यप्रदेश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है। इस वंदे भारत ट्रेन का संचालन खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक होगा। खजुराहो से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज टीकमगढ़ में भी दिया गया है। खजुराहो से चलकर टीकमगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने ट्रेन के शुभारंभ को बुंदेलखंड के लिए बड़ी सौगात बताया है। वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज मिलने के बाद स्टेशन में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जमकर खुशियां मनाई।

दिल्ली और खजुराहों को जोड़ेगी नई वंदे भारत

 बता दें कि, मध्यप्रदेश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई है। यह वंदे भारत खजुराहो सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के प्रयासों से बुंदेलखंड को बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर खजुराहो वंदे भारत सहित देशभर में 10 नई वंदे भारत को रवाना किया। इस दौरान खजुराहो रेलवे स्टेशन पर प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा मौजूद रहे। खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस का केसरिया रंग आकर्षण का केंद्र है। बुंदेलखंड के पर्यटन हब खजुराहाे और देश की राजधानी दिल्ली को जोड़ने केसरिया रंग की वंदेभारत एक्सप्रेस वरदान साबित होगी।

इन स्टेशनों में होगा वंदे भारत का स्टॉपेज

खजुराहो-निजामुद्दीन वंदेभारत में आठ कोच होंगे। वंदे भारत में 7 कोच एसी चेयरकार और 1 एग्जिक्यूटिव क्लास है। ट्रेन में कुल 602 सीटें है जिसमें सात एसी चेयरकार कोच में 546 सीट और एग्जिक्यूटिव क्लास के एक कोच में 56 सीट है। खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ग्वालियर, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में इसका स्टॉपेज होगा। इस ट्रेन को बुंदेलखंड के लिए बड़ी सुविधा माना जा रहा है। ऐसा पहली बार होगा जब बुंदेलखंड बेल्ट में किसी हाई स्पीड ट्रेन को लाया गया है। इससे सीधे तौर पर खजुराहो आने वाले यात्रियों और विदेशी टूरिस्ट को फायदा होगा। खजुराहो हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत में खजराहों सांसद वीडी शर्मा ने IBC 24 से खासबातचित में कहा कि बुंदेलखंड को सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार धन्यवाद। यह वंदे भारत बुंदेलखंड को मेरे संसदीय क्षेत्र खजुराहो को टूरिज्म को चार चांद लगाएगी इस क्षेत्र के विकास को गति देगी। खजुराहो लोकसभा की जनता की तरफ से नरेंद्र मोदी का आभार। वंदे भारत के केसरिया रंग पर वीडी शर्मा ने कहा कि पूरा देश केसरिया है और केसरिया धर्म अध्यात्म का प्रतीक है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.