Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

जब बुर्का पहनकर शाहरुख खान की फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंची ये एक्ट्रेस, फिर जो हुआ…

8

साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ के हर एक गाने, हर एक किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस फिल्म को आए 20 साल हो चुके हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने इसके मेकिंग से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. उन्होंने एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में भी बताया, जो ऑडिशन देने के लिए बुर्का पहनकर आई थी.

दरअसल, वो एक्ट्रेस कोई और नहीं, बल्कि हमेशा ही सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी रहने वाली राखी सावंत हैं. उन्होंने इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट का रोल प्ले किया था, जिसका नाम ‘मिनी’ होता है. फराह ने बताया कि उस रोल के लिए उन्होंने पहले किसी दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट किया था. हालांकि, उस अभिनेत्री की मां ने ये डिमांड रखी थी कि उनकी बेटी बड़े होटल में रहेगी. डिमांड ये थी वो उसी होटल में रहेगी, जिसमें शाहरुख खान रहेंगे. फराह ने कहा कि उसके काफी नखरे थे. जिसके बाद राखी को ऑडिशन टेस्ट के लिए बुलाया गया.

जब बुर्का पहनकर ऑडिशन देने पहुंची राखी सावंत

जब राखी ऑडिशन के लिए आईं तो बुर्का पहनकर आई थीं, जिसे देखकर फराह का असिस्टेंट चौंक गया था, क्योंकि ये रोल एक ग्लैमरस लड़की था. टेस्ट शुरू हुआ और राखी ने कैमरामैन से कैमरा रोल करने को कहा. फिर जो हुआ, जिसके बाद सभी चौंक गए थे. दरअसल, उन्होंने अपना बुर्का उतारा और बुर्के के अंदर उन्होंने बिकिनी पहन रखी थी. फराह ने ये भी बताया कि राखी को तुरंत कास्ट नहीं किया गया था, क्योंकि उनके बाल ऑरेंज थे, इसलिए सब इस टेंशन में थे कि आरेंज बालों को छुपाएं कैसे. जिसके बाद फराह ने उन्हें एक स्वेटर और एक कैप दिया. हालांकि, राखी इस चीज को एक्सपोज करना चाह रही थीं. जिसके बाद फराह ने उन्हें समझाया था कि इस लुक में वो अच्छी लगेंगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.