Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

अमीर खुसरो के लिरिक्स, क्लासिक टच… यहां जानें संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के पहले गाने की खास बातें

9

मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ‘हीरामंडी’ के नाम से एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं. ये वेब सीरीज आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है. अक्सर ही इससे जुड़ा कोई न कोई अपडेट सामने आता ही रहता है. लोगों को भी इस सीरीज का इंतजार है. अब मेकर्स ने इस सीरीज का एक गाना रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद लोग ‘हीरामंडी’ के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे. जो गाना सामने आया है उसका टाइटल है ‘सकल बन’. चलिए आपको इसके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

संजय लीला भंसाली स्टाइल- हीरामंडी का ये पहला गाना है और इसे ही मेकर्स ने इतनी खूबसूरती के साथ पिरोया है कि इस सीरीज से उम्मीदें और भी बढ़ जाती हैं. हर बार कुछ नया करने के जिस स्टाइल के लिए भंसाली जाने जाते हैं, इस गाने में भी उनके स्टाइल की झलक साफ दिख रही है.

अमीर खुसरो के लिरिक्स- इस गाने के जो लिरिक्स हैं, वो अमीर खुसरो के वक्त का है और उन्होंने ही इसे पिरोया था. वहीं उनके अल्फाज को सिंगर राजा हसन ने अपनी आवाज दी है. ये गाना दिल को सुकून पहुंचाने वाला है.

खूबसूरती से फिल्माया गया- इस गाने को मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी,संजीदा शेख और शर्मिन सहगल के साथ फिल्माया गया है. इन तमाम एक्ट्रेसेस के साथ गाने में कुछ बैकग्राउंड डांसर को शामिल किया गया है. वीडियो में दिख रहा लोकेशन भी ऐसा है, जो गाने के लिरिक्स के साथ मैच कर रहा है. कुल मिलाकर लिरिक्स हो, आवाज हो, बैकग्राउंड म्यूजिक हो, एक्ट्रेसेस और बैकग्राउंड डांसर के कॉस्ट्यूम हो या फिर लोकेशन हो, सबकुछ बिल्कुल क्लासिक फील दे रहा है.

बहरहाल, ऐसा कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली की इस आने वाली सीरीज में लगभग 6-7 गाने वाले हैं. उन्होंने अलग से सिर्फ म्यूजिक पर एक साल काम किया है. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार में है. अभी वेब सीरीज की रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन ये आने वाले समय में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.