इंदौर। हमारे देश में गर्मियों का मौसम और छुट्टियां मौसेरी बहनें हैं। यही कारण है कि गर्मी आने को होती है और लोग छुट्टियों में घूमने का प्लान बना लेते हैं। इंदौरियों ने भी गर्मी में भ्रमण की योजनाएं बनाना और बुकिंग करना शुरू कर दिया है। इस बार एक महत्वपूर्ण बदलाव यह देखने को मिल रहा है कि लोग विदेश के साथ-साथ देश में ही घूमने की योजनाएं बना रहे हैं। देश की डेस्टिनेशन में इस बार श्रीनगर, गोवा के साथ-साथ अयोध्या, काशी, लक्षद्वीप जैसे डेस्टिनेशन भी हैं, वहीं विदेशी डेस्टिनेशन में यूरोप के साथ-साथ उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान और अजरबैजान भी शामिल हुए हैं। आइए जानें, इंदौर इस बार कहां जाने की योजना बना रहा है।
आमतौर पर गर्मी हर किसी का पसंदीदा मौसम नहीं होता, लेकिन शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे गर्मी की छुट्टियां पसंद नहीं होंगी। इन गर्मियों के दिनों में ही लोग सबसे ज्यादा घूमने-फिरने के प्लान बनाते हैं। लोग इन दिनों में स्विमिंग पूल, स्वादिष्ट भोजन और साफ्ट ड्रिंक्स का आनंद लेते हुए समुद्र किनारे दिन बिताना पसंद करते हैं। दरअसल, अप्रैल महीने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में लोगों ने अपनी ट्रिप के लिए प्लानिंग और बुकिंग शुरू कर दी हैं।
यूरोपीय सहित अन्य देशों के लिए तो बुकिंग बंद भी हो चुकी हैं। यानी इस बार इंदौरी गर्मियों का आनंद लेने के लिए देश के साथ-साथ विदेश की यात्राएं भी करने वाले हैं। हर बार की तरह यूरोप, दुबई, सिंगापुर सहित अन्य देशों की सूची में कुछ नए नाम भी जुड़ गए हैं। इनमें उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं। ऐसे ही विदेशों की यात्रा के लिए लगभग लोगों की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। अब बस इंतजार है तो छुट्टियां शुरू होने का।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.