छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की घटना पर सांसद नकुल नाथ ने दु:ख व्यक्त कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि सात वर्षीय मासूम से अनैतिक कृत्य के बाद हत्या की घटना हृदयविदारक है। इससे मन अत्यंत व्यथित है।
Related Posts
पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं। नकुल नाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार में महिला अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, लचर कानून व्यवस्था से अपराधी बेखौफ हैं।
उन्होंने सरकार से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा है कि अपराधियों को ऐसा सबक सिखाने की जरूरत है कि कोई भी जघन्य वारदातों को अंजाम देने से पहले सौ बार सोचें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.