भोपाल। महाशिवरात्रि से पहले बाबा बटेश्वर कीर्तन समिति और श्री बड़वाले महादेव मंदिर समिति के बीच खींचतान देखने को मिल रही है। डमरू दल 08 मार्च को परंपरागत शिव बारात से पहले पुष्पक विमान यात्रा निकालने जा रहा है। जबकि हर वर्ष डमरू टीम शिव बारात में ही अपनी प्रस्तुति देती थी, लेकिन इस बार अलग शोभायात्रा निकालने जा रही हैं।
बाबा श्री बटेश्वर कीर्तन समिति उर्फ डमरू दल के सदस्यों का कहना है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भोपाल से जो पुष्पक विमान अयोध्या गया था, वह सात मार्च को आएगा। आठ मार्च को महाशिवरात्रि की बारात से पहले उन्हीं रास्तों से पुष्पक विमान यात्रा निकाली जाएगी। बता दें डमरू दल के सदस्य पहले बाबा बटेश्वर मंदिर समिति के ही सदस्य थे। अनबन के कारण अलग हुई समिति के सदस्य अब महाशिवरात्रि पर शिव बारात से पहले पुष्पक विमान यात्रा निकालने जा रहे हैं। डमरू दल के सदस्य अर्जुन सोनी ने बताया कि कीर्तन समिति का मंदिर समिति से कोई लेना-देना नही है। मंदिर समिति का अलग कार्यक्रम होता है, जबकि उनका दल 111 सदस्यों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में चल समारोह निकालेगा। महाशिवरात्रि का दिन ही चुनने को लेकर अर्जुन सोनी का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन ही शुभ मूहूर्त है।
Related Posts
वहीं इस मामले में श्री बड़वाले महादेव मंदिर समिति के संयोजक संजय अग्रवाल का कहना है कि मंदिर समिति के साथ पहले से दो डमरू दल हैं, जो कि महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात में शामिल होंगे। श्री बड़वाले महादेव मंदिर की ओर से शहर में शिव बारात निकाली जाती है। इसमें मुख्यमंत्री सहित पूरा शहर शामिल होता है, लेकिन वर्तमान में जो बाबा श्री बटेश्वर कीर्तन समिति बारात के पहले अपना चल समारोह निकालने जा रही है, वह भी पहले मंदिर समति का ही हिस्सा थी। बता दें कि मंदिर समिति ने डमरू टीम को हाल ही में पुलिस प्रशासन की बैठक शामिल होने को कहा था, लेकिन टीम शामिल नहीं हुई। अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्रभु श्रीरामलला की 22 जनवरी को हुई प्राण-प्रतिष्ठा में प्रस्तुति देने को लेकर डमरू टीम सुर्खियों में आई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.