भोपाल। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे आधुनिकरण के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिलासपुर मंडल में नॉन इंटलॉकिंग के चलते 27 फरवरी से 12 मार्च तक कई रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। भोपाल मंडल की 6 गाड़िया रद्द की गई है। तो अगर आप भी ट्रेन से सफर कर कहीं जाने का प्लान बना रहें है तो एक ये लिस्ट कर लें, कि कही आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई।
– 27 फरवरी से 12 मार्च तक ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रहेगी रद्द।- Bhopal-Bilaspur Express canceled
– 28 फरवरी से 12 मार्च तक गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द। – Bilaspur-Bhopal Express canceled
– 28 फरवरी से 11 मार्च तक गाडी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द। – Indore-Bilaspur Narmada Express cancelled.
– 27 फरवरी से 10 मार्च तक गाडी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द। – Bilaspur-Indore Narmada Express cancelled.
– 3 मार्च और 10 मार्च को गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द। – Durg-Ajmer Express canceled.
– 4 मार्च और 11 मार्च को गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस भी रद्द। – Ajmer-Durg Express also canceled.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.