इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक पेटीएम ऑपरेशन मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक काफी ज्यादा तनाव में था जिसके चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठाया। मृतक गौरव गुप्ता को नौकरी जाना का डर था जिसके चलते वह काफी तनाव में था और इसी डर के चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। फिलहाल लसुड़िया थाना पुलिस ने इस मामले मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरव कई दिनों से जॉब को लेकर तनाव में था जिसके चलते उसकी आत्महत्या का कारण तनाव ही बताया जा रहा है।
गौरतलब है भारतीय रिजर्व बैंक के एक्शन के बाद से Paytm Payment Bank में अफरातफरी का माहौल है। जिसके चलते पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने Paytm Payments Bank के बोर्ड से भी इस्तीफा दे दिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.