इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए आज दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शिलान्यास करेंगे। इस रेलवे स्टेशन की भव्य नई इमारत सात मंजिला होगी और वर्तमान स्टेशन भवन से 10 गुना बड़ी होगी। बताया जा रहा कि इस सात मंजिला इमारत में यात्रियों की हर जरूरत के लिए दुकानों के साथ सभी चार प्लेटफार्मों के पास एक कॉनकोर्स होगा।
इस नए रेलवे स्टेशन का निर्मित क्षेत्र 4.56 लाख वर्ग फुट होगा। जिसमें प्रथम चरण में495 करोड़ खर्च किए जाएंगे और जल्द ही इसका नविनीकरण शुरू किया जाएगा। वर्तमान स्टेशन भवन का निर्मित क्षेत्र केवल 50,000 वर्ग फुट है। जिसे अगले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए 26 लिफ्ट और 27 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि इंदौर का नया रेलवे स्टेशन 2027 तक पूरा बनकर तैयार हो जाएगा स्काईवॉक और मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.