भोपाल। मध्य प्रदेश की साइबर क्राइम पुलिस ने दो शातिर ठगों को पकड़ा है। यह ठग खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल करते थे, दोनों आरोपी ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर पैसे लिया करते थे। दोनों आरोपी सरकारी कर्मचारियों को एमपी सरकार के लोगो वाले फर्जी ट्रांसफर आर्डर भेजते थे और बाद में ऑर्डर रद्द करने की पेशकश करते थे। यह आरोपी सरकारी कर्मचारियों के मोबाइल नंबर गूगल से निकालकर खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर उनसे बात करते थे।
यह आरोपी अधिकारियों को फोन लगाकर ट्रांसफर होने की बात कहते थे और शासन की ओर से जारी की गई लिस्ट भी भेज दिया करते थे और ट्रांसफर रुकवाने का झांसा देकर अलग-अलग किश्तों में उनसे रुपए वसूलते थे। भोपाल की टीम इस पर कार्रवाई कर मैदानी स्तर पर जुट गई और ठगी करने वाले दो आरोपियों को निवाड़ी जिले से आरोपी सौरभ और हरबल को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों के पास से पुलिस को दो मोबाइल और दो सिम कार्ड भी मिले हैं इसके जरिए वह अधिकारियों से ठगी करते थे।
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह 6 सरकारी कर्मचारियों को चूना लगा चुके हैं और 20 लाख रुपए की अभी तक ठगी कर चुके हैं। सरकारी कर्मचारियों को आरोपियों पर शक ना हो इसलिए वह हमेशा व्हाट्सएप पर मध्य प्रदेश शासन के लोगो की डीपी लगाया करते थे और व्हाट्सएप पर एक फर्जी लिस्ट अधिकारियों को भेजते थे। ठगी कर पैसा लेने के लिए आरोपी गांव के आसपास मनी ट्रांसफर वालों के खाते में राशि डलवाते थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.