उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में मंगलवार की रात को अचानक एक कार में आग लग गई। कार सवार दो लोगों ने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचाई। कार में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया मौके पर मौजूद लोगों की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। यह घटना नागझिरी चौराहा की है।
उज्जैन के नागझिरी चौराहा पर चलती कार में अचानक आग लग गई थी। कार में सवार राजा कुमरावत और उनके साथी बिहार से किसी काम से उज्जैन आए थे और जब वह वापस जा रहे थे तब यह हादसा हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि कार में आग किन कारण के चलते लगी है। कार में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.