भोपाल। राजधानी में जिंसी तिराहे के पास मारुति कार शोरूम के सामने एक फर्नीचर दुकान में शनिवार की रात आग लग गई। जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। कुछ ही देर में आग ने बाजू की फर्नीचर दुकान को भी चपेट में ले लिया, जिससे उसमें रखा सामान भी जल गया। हालांकि जल्द ही दमकलों के मौके पर पहुंचने से आसपास की दुकानों को बचा लिया गया।
नगर निगम के फायर अफसर रामेश्वर नील ने बताया कि शनिवार रात करीब 11:50 बजे आग लगने की सूचना 100 डायल द्वारा दी गई थी। जिसके बाद मौके पर बोगदा पुल से फायर स्टेशन से चार, गोविंदपुरा और फतेहगढ़ से एक-एक दमकल वाहन भेजा गया। आग आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में लेती, इससे पहले ही दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा बच गया। इस आग को बुझाने में करीब तीन घंटे का समय लगा।
दमकलकर्मियों ने बताया कि जब आग लगी, तो आसपास हड़कंप मच गया था। वहीं से निकल रही एक 100 डायल में पदस्थ कांस्टेबल ने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। आसपास के लोगों ने तब तक दुकान मालिक को भी बुला लिया था। हालांकि आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग से कितना नुकसान हुआ, इसका भी अब तक आकलन नहीं किया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.