इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में राधा स्वामी सत्संग परिसर में अचानक रात को आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद परिसर में चारों तरफ हड़कंप मच गया था। यह आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग घास में लगी थी। जो प्रसाद बनाने के लिए एकत्रित की गई थी। अचानक आग लगने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राधा स्वामी सत्संग परिसर में लगी भीषण आग की लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थीं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.