रतलाम: रतलाम के पिपलौदा से कुछ दूरी पर गांव धामेडी में शादी समारोह में दूषित मावे की मिठाई खाने से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में उनका इलाज करवाया गया। बताया जा रहा है कि धामेड़ी में मुकेश पाटीदार के यहां शादी हो रही थी वही ग्राम के जतिन पाटीदार की ओर से सुबह नाश्ता दिया जा रहा था।
नाश्ते में मावे का कलाकंद बनवाया गया था जब कलाकंद बनकर तैयार हो गया तो उसमें अजीब सी गंध आ रही थी। गांव के ही आयुष बैरागी, किशन बैरागी, पंकज पटेल, अभिषेक पटेल द्वारा कलाकंद खाया गया तो मिठाई खाते ही उनके पेट में दर्द शुरू हो गया व दस्त शुरू हो गए। उनको तुरंत इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया।
सूचना पर जिले के फूड इंस्पेक्टर कमलेश जमरा मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। जमरा ने बताया कि ग्रामीण जतिन पाटीदार की शिकायत पर दूषित मावे की बनी मिठाई से कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ी तो वहां निरीक्षण किया गया और सैंपल लेकर पंचनामा बनाया गया। इसके साथ ही पिपलौदा स्थित अमित दूध डेयरी का भी निरीक्षण कर सैंपल लेकर पंचनामा बनाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.