बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक दिन पहले खबरों का बाजार इन खबरों से गरमाया हुआ था कि पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई है। पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो जारी कर अपनी मौत की खबरों पर विराम लगा दिया है। उनका कहना है कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं और जिंदा हूं। मेरी सर्वाइकल कैंसर से मौत नहीं हुई है। पूनम पांडे की वीडियो आने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा एक बार फिर मच गया है। एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई- पूनम पांडे
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में पूनम पांडे एक कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रही है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं। सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.