भोपाल। मध्य प्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 का समापन आज शाम बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ होगा। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।
: ये समारोह शाम 4:30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस दौरान पुलिस ब्रास बैण्ड देगा क्लासिकल धुनों की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें नई और पुरानी हिन्दी फिल्मों के गानों की संगीतमय प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के बाद में आतिशबाजी भी की जायेगी।
गौरतलब है कि ‘बीटिंग द रिट्रीट’ सेना युद्ध से लौटे जवानों के तनाव को कम करने और मनोरंजन के लिए बैण्ड वादन का कार्यक्रम रखा जाता था। भारत में इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का औपचारिक समापन होता है। इशी परंपरा के तहत देश की राजधानी दिल्ली के अलावा केवल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह का आयोजन किया जाता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.