राजस्थान के उदयपुर से चौंका देने वाली घटना सामने आई है जहां आठ महीने पहले के एक विवाद में दो लड़कों ने 16 साल के नाबालिग की चाकू मार करके हत्या कर दी. आरोपियों ने नाबालिग को बीच सड़क पर रोका फिर उसपर वार करके मौके से फरार हो गए. विवाद पटाखे की चिंगारी लगने को लेकर हुआ था. आरोपियों ने घटना को अंजाम सूरजपोल थाना क्षेत्र के आर्टिस्ट हाउस के बाहर दिया था.
पुलिस ने बताया कि पटेल सर्कल निवासी साबिर और अयान ने चाकू से वार किया था. मृतक रोहन बाइक मैकेनिक था और वारदात के समय अपने घर जा रहा था. इसी बीच वह रास्ते में पान की दुकान पर रुका तभी साबिर और अयान कार में सवार होकर वहां पहुंचे और उसके सीने पर चाकू से वार कर दिया.
8 महीने पुराने विवाद पर की हत्या
दरअसल, विवाद 8 महीने पुराना है जहां पर एक बार कहासुनी हुई थी. 8 महीने पहले ईद के दिन पटाखे चलाने की बात को लेकर रोहित के बड़े भाई नावेद का साबिर और अयान से विवाद हुआ था. यह विवाद पटाखे की चिंगारी को लेकर हुआ था. उस दौरान भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. इसके बाद लगातार विवाद चलता रहा. परिजनों ने बताया कि आरोपी तीन बार नावेद के साथ मारपीट कर चुके हैं.
वारदात के 7 दिन पहले भी आरोपियों ने मृतक के बड़े भाई नावेद पर चाकू से हमला किया था. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने धान मंडी थाने में मामला भी दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस पहले कार्रवाई कर लेती तो आज यह दिन देखना नहीं पड़ता.
आक्रोशित समाज और परिजनों ने किया प्रदर्शन
घटना के बाद पीड़ित लड़के के परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए. उन्होंने आरोप लगाते हुए बोले कि पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई जिससे उनके घर का चिराग बुझ गया. बड़ी संख्या में समाज के लोग और परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन किया और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की .
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.