सीएम केजरीवाल का राम मंदिर पर बड़ा बयान कहा-‘भगवान राम जाति को नहीं मानते थे… उन्होंने भेदभाव नहीं किया’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का राम मंदिर पर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने कहा कि ‘भगवान राम जाति को नहीं मानते थे… उन्होंने भेदभाव नहीं किया।’ राम राज्य का मतलब सुख-शांति वाला शासन होता है। सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि हम बुजुर्गों को अयोध्या भेजेंगे। उन्होने आगे कहा कि हमारा प्रयास होगा कि कोई भी भूखा न सोए। सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिले।
सीएम केजरीवाल ने उपरोक्त बातें दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कहीं। छत्रसाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दुनिया भर के लिए बेहद खुशी की बात है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अयोध्या में तीर्थयात्रा आयोजित करने के लिए कई अनुरोध आए हैं। जल्द ही हम अधिक से अधिक लोगों को वहां ले जाने का प्रयास करेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.