डिंडौरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर गोपाल मरावी से बाईट लेने गए पत्रकारों के साथ गाली गलौज कर अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत पुलिस से भी की गई है। हमेशा विवादों में रहने वाले डॉक्टर गोपाल मरावी निलंबित भी हो चुके हैं। पत्रकारों के साथ गंदी-गंदी गालियां देकर भागने का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि नशे की हालत में अभद्रता करने के मामले पहले भी डॉक्टर गोपाल मरावी के परिजनों और मरीजों के साथ सामने आते रहते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में पदस्थापना के दौरान उनके द्वारा कबाड़ बेचकर मनमानी करने का मामला भी चर्चाओं में आने के बाद कलेक्टर द्वारा इस संबंध में कार्रवाई भी की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में व्यवस्थाएं लगातार बदहाल हो रही है।
जब व्यवस्थाओं को लेकर पत्रकार बीएमओ का पक्ष जानने पहुंचे तो उनके साथ गाली गलौज की गई। इस मामले में कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन अभद्र अधिकारियों को लगातार सबक सिखा रहे हैं। ऐसे में बीएमओ के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की बात कही जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.