इंदौर। एमवाय अस्पताल के कर्मचारी की हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। वह ड्यूटी कर घर लौट रहा था। आजाद नगर पुलिस मर्ग की जांच कर रही है। शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है। वहीं जिला कोर्ट के नोटरीकर्ता के टाइपिस्ट की भी अटैक ने जान ले ली।
पुलिस के मुताबिक, मीना पैलेस आजाद नगर निवासी 42 वर्षीय अजीज खान ड्यूटी कर घर जा रहे थे। मूसाखेड़ी में अचानक चक्कर आए और गिर गए। स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। जांच करवाकर उपचार शुरू किया लेकिन अजीज की मौत हो गई।
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय रमेश उपाध्याय की मौत हो गई। वे चलती गाड़ी से गिरे फिर नहीं उठे। संभवत: उन्हें अटैक आया था। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार को राजकुमार ब्रिज की है। रमेश जिला कोर्ट में नौटरीकर्ता के यहां टाइपिस्ट का काम करते थे। वे परदेशीपुरा पीर गली स्थित घर मोपेड़ से जा रहे थे। राजकुमार ब्रिज पर अचानक गाड़ी सहित गिर गए। लोगों ने एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा लेकिन उनकी मौत हो गई। साइलेंट अटैक से इससे पूर्व भी कईं लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.