Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

भिंड में शीतलहर जारी, बूंदाबांदी की भी संभावना, 20 डिग्री सेल्सियस पर आया पारा

9

भिंड। शहर में रविवार की तरह सोमवार का दिन भी ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रविवार रात 10 बजे से कोहरा छाना शुरू हुआ, जो सोमवार दोपहर एक बजे खत्‍म हुआ। इसी के साथ दिन में शीतलहर भी चली। रात में दिल्ली, कानपुर, जालौन जाने वाले वाहनों के पहिए भी कोहरे के कारण हाईवे पर थमे रहे।

जिले में 2 दिन से शीतलहर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के तीसरे सप्ताह में ऐसी ठंड तीन साल बाद पड़ी है। सोमवार रात का तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं दिन का पारा 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि रविवार को न्यूनतम पारा 5.7 और अधिकतम 19 डिग्री रहा था।

कश्मीर में बर्फ पिघलने के बाद उत्तर भारत में सीधी सर्द हवा आ रही है। हिमायल की तराई में या आसपास अभी ऐसा कोई सिस्टम नहीं है जो यह ठंडी हवा आने से रोक सके। हिंद महासागर एवं उससे सटे दक्षित भारत के इलाकों में साइक्लोनिक स्टार्म बना है। इसके कारण हवा बिना रुके यहां पहुंच रही है।

क्यों चल रही है शीतलहर

उत्तर भारत में बर्फबारी के कारण जिले में भी सर्दी का असर दिख रहा है। उत्तर की ओर से आ रही बर्फीली हवा ने पूरे जिले को चपेट मे ले रखा है। इसलिए जिलेभर में शीतलहर चल रही है।

हो सकती है बूंदाबांदी

मौसम विभाग के मुताबिक सर्द हवा से जिले में ठंड तेज हो गई है। रविवार को जिले में करीब 10 से 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली हैं। जिसने सिरहन पैदा कर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

डाक्टर बोले सुबह-शाम की सर्दी से करें बचाव

इस मौसम का असर स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है। सिविल सर्जन डा. अनिल गाेयल का कहना है, कि इन दिनों अस्पताल में जो मरीज आ रहे हैं उनमें वायरल, बुखार व सर्दी आदि के मरीज अधिक आ रहे हैं। वहीं डाक्टर भी सुबह-शाम की सर्दी से बचाव करने की सलाह दे रहे हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.